दमोहजिप्र - अजा वर्ग के प्रतिभावान छात्रों को जो कि उच्चशिक्षा ग्रहण करने में योग्यता रखते हैं को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार पूरी मदद करेगी। मैं चाहता हूं कि इस वर्ग के छात्र-छात्रायें आर्इएएस,आर्इपीएस जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवायें दे सकें इसलिये इनके लिये विशेष कोचिंग की व्यवस्था करने के लिये हम तैयार हैं यह बात प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। वह डा. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में उपसिथतों को संबोधित कर रहे थे। इन्होने कहा कि आज आनंद व उत्सव का पावन दिन है, इस दिन समाज को दिशा देने वाले महापुरूष ने मऊ जिले में जन्म लिया था। डा. अम्बेडकर भारत के संविधान के निर्माता थे इसके साथ ही सामाजिक समरता के अग्रदूत भी थे। जिन्हा ने समाज में भेदभाव को खत्म करने जीवन भर संघर्ष किया। आपने कहा कि डा. अम्बेडकर ने समाज को सर्वप्रथम शिक्षित होने की बात कही और समर्थ होने के लिये रोजगार से जु़डने मार्गदर्शन दिया था। श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने परम्परागत कारीगरो को अच्छी तरह से रोजगार करने के लिये मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चलार्इ है, जिसमें कारीगर को अपना काम व्यवसाय ब़ढाने के लिये 50 हजार का लोन मिलेगा। मार्जिन मनी सरकार देगी और गारन्टी भी प्रदेश की सरकार लेगी। इसी तरह युवाऔ का विभिन्न रोजगार से जो़डने यदि वे खुद का उधोग लगाना चाहें तो उन्हें भी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना चलार्इ है जिसमें 25 लाख तक लोन लेने पर उसकी बैंक गारन्टी सरकार लेगी और 5 साल तक 5 प्रतिशत ब्याज भरने का का भी सरकार करेगी। इन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सब वर्गो की सरकार है किन्तु जो विकास में सबसे पीछे हैं उनके उत्थान के लिये सबसे पहले उनके साथ है। हमने प्रदेश के किसानो का गेहूं 1500 रूपये प्रति किवंटल खरीदने की योजना लागू की है और यह गेंहूं गरीबो को 3 रूपये प्रतिकिलो के बांटने का काम किया है। गरीब और कोइ भी आम आदमी यदि बीमार हो जाये तो उसे बाहर से दवार्इ नही
खरीदना प़डे इसके लिये योजना चलार्इ है अब हर आम मरीज के इलाज और जाँच की व्यवस्था भी मुफ्त करने काम किया है।
स्मारक केन्æ बनाये या हमे दे जिम्मेदारी-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डा. अम्बेडकर की जन्म भूमि मऊ में भव्य स्मारक बनवाया है इन्होने उपसिथत जन समूह से आग्रह किया कि इस भव्य स्मारक के दर्शन जरूर करें। हमारी सरकार गत सरकारों की तुलना में इस समय लगभग 4 गुना पैसा प्रतिबर्ष भव्य आयोजन में खर्च करती है। लाखों लोगों के रहने खाने पीने की व्यवस्था सरकार करती है।श्री चौहान ने कहा कि महु डा.साहब की जन्म स्थली है जहां उä भव्य स्मारक बनाने का कार्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है जबकि दूसरा स्मारक जहाँ उनहो ने दीक्षा ली उस नागपुर में भी स्मारक बना है। किन्तु प्रदेश सरकार का मानना है कि जहाँ दिल्ली में डा. अम्बेडकर ने संविधान का निर्माण कराया है वहाँ भी भव्य स्मारक बने। यदि केंद्र सरकार स्मारक बनवाने में रूचि नही लेती तो मध्यप्रदेश सरकार इसको बनाने की जिम्मेदारी उठाने को तैयार है। मुख्यमंत्री ने डा. अम्बेडकर द्वारा बताये गये मार्ग का अनुसरण करते हुये सभी समाजो को मिलजुलकर एक साथ विकास करने पर जोर दिया।
आदमकद प्रतिमां का लोकापर्ण-श्री चौहान ने समारोह को संबोधित करने के पूर्व डा.अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का लोकापर्ण किया। ज्ञात हो कि उस स्थल पर एक छोटी प्रतिमा स्थापित थी। श्री चौहान ने समारोह का शुभारंभ डा.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं पाँच कन्या पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अतिथिजनो ने सूर्यवंशी अहिरवार जाटव संघ द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया और सामाजिक कार्यो में तथा जन जागृति की दिशा में अच्छे कार्य करने वाले सामाजिक लोगाें को प्रशसित पत्र भी भेंट किये।
इनकी रही उपसिथति- इस अवसर पर प्रदेश के जल संसाधन एवं पर्यावरण मंत्री जयन्त मलैया, किसान कल्याण एवं — विकास मंत्री डा. राम—ष्ण कुसमरिया ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिह ,सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
झलकियां-
-पुलिस के लगातार हस्तक्षेप को लेकर श्री चौहान ने कडे शब्दों में कहा कि पुलिस के लोग वहां से तत्काल हट जायें व्यवधान डालने का प्रयास न करें ।







