6:02 am
Unknown

जिला वैष्णव ब्राह्मण बैरागी संघ के प्रवक्ता विनोद वैष्णव ने बताया की जिला वैष्णव ब्राह्मण बैरागी संघ (रजी0 न ० 1075 ) का चुनाव 9 जून 2013 को सुबह 10 बजे सिंघला धर्मशाला सीही गेट बल्लबगढ़ में होगा | नामाकन सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगा नाम वापस लेने का समय 11 बजे 12 बजे तक होगा |
नामाकन फार्म जाँच करने का समय 12 बजे 1 बजे होगा | यह चुनाव जिला अध्यक्ष , जिला महासचिव एवं कोषाध्यक्ष जैसे एहम पदों के लिए होगा | इस चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी श्री बालकिशन एडवोकेट एवं श्री दुलीचंद जी एडवोकेट होंगे | प्रवक्ता विनोद वैष्णव ने सभी वैष्णव समाज के भाई और बहनों से अनुरोध हे की ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना वोट डालकर अच्छे उम्मीदवार चुने ताकि समाज का विकास हो और वैष्णव समाज के लोगो को अच्छा मार्गदर्शन दे सके |
Posted in: