Head Line News

|

http://www.abvbss.com

Santh Shree Murlidhar Ji Vaishnav

9 जुल॰ 2013

समाज से बड़ा कोई नहीं- वैष्णव बैरागी समाज का देश में बड़ा योगदान - साधु


साधु अध्यक्ष, भगवतदास उपाध्यक्ष एवं विष्णुदास प्रदेश  सचिव  निर्वाचित  वैष्णव बैरागी संगठन की आमसभा, चुनाव संपन्न | 

भोपाल - समाज से बड़ा कोई  नहीं होता तथा मुझे जो भी जवाबदारी आपके द्वारा सोपी गई  है, उसको निभाने में मैं सदैव तत्पर रहुंगा। यह बात वैष्णव बैरागी संगठन मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओ.पी. साधु ने कही। उन्होंने कहा कि वैष्णव बैरागी समाज का राष्ट्रोत्थान में एक महत्वपूर्ण स्थान और योगदान रहा है इसको भुलाया नहीं जा सकता। श्री साधू ने कहा कि इस परम्परा को आगे भी जारी रखा जायेगा। आप सबके सहयोग के बिना कुछ भी कर पाना संभव नहीं है। पद तो सिर्फ एक दायित्व है, मेरा प्रयास होगा कि मैं अपने दायित्वों को निभाने में सफल रहूं।

विदित हो  कि वैष्णव बैरागी संगठन की एक विशेष  आमसभा एवं निर्वाचन प्रकि्या  पंडित दीनदयाल परिसर, अरेरा कालोनी, भोपाल में आयोजित की गई  थी। कार्यालय असि. रजिस्ट्रार फम्र्स एवं संस्थाएं भोपाल के संदर्भित पत्र क्र. 473512 दि. 7 दिसम्बर 2012 के परिपालन में आयोजित उक्त चुनाव प्रक्रिया  को संपन्न कराया गया। निर्वाचन अधिकारी के रूप में डा. एल.एन. वैष्णव एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी डा. संतोष बैरागी ने उक्त प्रक्रिया  को निर्विघ्न एवं निर्विवाद रूप से संपन्न कराया। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान विष्णु के पूजन-अर्चन के साथ आमसभा के सभापति मोहनदास वैष्णव एवं अध्यक्ष राधेश्यामदास निमावत ने प्रारंभ किया, वहीं सहभागिता डी.के. बैरागी महंत भगवतदास, आरएस दुबे एवं प्रेमदास बैरागी ने की। इस अवसर पर के.जी. बैरागी महेश  त्यागी ने समस्त उपसिथत स्वजातीय बंधुओं की ओर से मंचासीन अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम-निर्देषन पत्रों को प्राप्त किया गया एवं जांच उपरांत निर्वाचन अधिकारी  द्वारा ओ.पी.साधु को प्रदेश  अध्यक्ष, महंत भगवतदास बैरागी को उपाध्यक्ष, विष्णु दास  बैरागी को सचिव, अमित वैष्णव को सह सचिव एवं रमेश  दास बैरागी को कोषाध्यक्ष निर्विरोध रूप से निर्वाचित किया गया। वहीं इसी क्रम में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अशोक बैरागी, योगेन्द्र बैरागी, दिनेश  बैरागी को घोषत किया गया। इस अवसर पर विष्णुदास बैरागी ने समस्त गतिविधियों की विस्तृत जानकारी उपसिथत स्वजातीय बंधुओं के सामने प्रस्तुत की। नवनिर्वाचित प्रदेश  कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी डा. वैष्णव द्वारा शपथ ग्रहण भी कराई  गयी। वहीं इस अवसर पर प्रदेश भर से आये स्वजातीय बंधुओं ने पुष्पहारों से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। मंच का सफल संचालन डा. वैष्णव एवं आभार बालकृष्ण बैरागी ने व्यक्त किया।

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक की जलकिया ।

Popular News