Head Line News

|

http://www.abvbss.com

Santh Shree Murlidhar Ji Vaishnav

17 मई 2014

2 मई 2014 अक्षय तृतीया को वैष्णव समाज के 22 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम

 जोधपुर - वैष्णव समाज संस्थान (रजि.), जोधपुर द्वारा जोधपुर की सभी संस्थाओं के सहयोग से 2 मई 2014 अक्षय तृतीया को वैष्णव समाज के 22 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम पं. दीनदयाल उपाध्याय सेवा संस्थान, प्रताप नगर, जोधपुर संपन्न किया गया। वैष्णव समाज संस्थान के अध्यक्ष राजेन्द्र वैष्णव सालावास ने बताया कि प्रातः 10 बजे वैष्णव समाज की 22 बारातें स्नेहिल गार्डन कबीर नगर, प्रताप नगर, जोधपुर से रवाना होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेवा संस्थान प्रताप नगर पर 11 बजे पहुॅची व बारातों के स्वागत के पश्चात् करीब 12 बजे वर-वधुओं को पाणिग्रहण संस्कार हेतु भेजा गया व यह कार्यक्रम करीब 1 बजे समाप्त हुआ। इस समारोह में जैतारण के महन्त मगनीदास जी, गोपाल गोशाला घाणा के मुनी महाराज, देवलियाली के महन्त जगदीश जी महाराज के सानिध्य में यह सामूहिक विवाह संपन्न हुआ व इस समारोह में राज्यसभा सांसद श्री रामनारायण जी डूडी व श्रीमान् नारायण जी पंचारिया शरीक हुए साथ ही सूरसागर विधायिका श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास, लूणी विधायक श्री जोगाराम जी पटेल, शहर विधायक श्री कैलाश भंसाली, शेरगढ़ विधायक श्री बाबूसिंह जी राठौड़ व पूर्व सांसद श्रीमान् जसवंत सिंह जी विश्नोई, पूर्व मंत्री श्रीमान् मोहन जी मेघवाल, अति. महा अधिवक्ता श्री कान्तिलाल जी ठाकुर व अन्य अतिरिक्त महाअधिवक्ता श्रीमान् राजेश जी पंवार आदि गणमान्य राजनेताओं ने अपना कीमती समय निकालकर वर-वधुओं को आर्शीवाद देकर समारोह की शोभा बढ़ाई। 



इस समारोह में करीब 7000 समाज बन्धुओं की उपस्थिति रहीं व भोजन, पानी, टेन्ट आदि की व्यवस्था बहुत अच्छी रही व प्रकृति ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया व दिनभर मौसम ठंडा रहा व किसी भी प्रकार की कोई घटना अथवा विवाद नहीं हुआ। अर्थात् शांतिपूर्ण तरीके से यह विवाह समारोह संपन्न हुआ व वर-वधुओं को सीख करीब 4 बजे दी गई। सायं करीब 6 बजे कार्यक्रम का विधिवत् समापन कर दिया गया। अध्यक्ष राजेन्द्र वैष्णव सालावास ने बताया कि समाज बन्घुओं ने तन-मन व धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया जिसके लिये वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर की सम्पूर्ण कार्यकारिणी उनका आभार व्यक्त करती है व आशा करती है कि भविष्य में जो भी आयोजन किये जायेंगे उनमें भी समाज बन्धु बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यतयाः श्री हरिदास निम्बार्क (महासचिव), श्री श्यामलाल वैष्णव मगरा पूंजला (कोषाध्यक्ष), श्री हिम्मतदास जी योगानन्दी (व.उपा.), महन्त श्री रामेश्वर प्रसाद जी (पाल बालाजी) व पूरी कार्यकारिणी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर श्री जय नारायण वैष्णव (बाबूसा), श्री मुरलीघर वैष्णव (पूर्व जिला न्यायाधीश), श्री पुखराज रामावत, श्री मोहनलाल रामावत, श्री बुधाराम जी निम्बार्क, श्री कानाराम जी वैष्णव, सालावास, श्री मिश्रीलाल मोतीचैक, श्री खेमदास वैष्णव, श्री बाबुदास खेतासर, श्री कृष्ण हीरादेशर, श्री मांगीलाल जी नारवा, श्री अनन्तराम निम्बावत, श्री गिरधर गोपाल निम्बावत, श्री देवकिशन वैष्णव (पूर्व अध्यक्ष), श्री बाबुलाल वैष्णव सालावास, श्री जुगलकिशोर रोल, श्री विनोद वैष्णव, (जिला आबकारी अधिकारी), श्री हड़मानदास बैरू, श्री सुगनदास, श्री भंवरदास फौजी, श्री बाबुलाल पहलवान, श्री पवन वैष्णव, श्री सुरेश व्यास, श्री गोपाल रामावत (डी. वाई. एस. पी.) श्री बी. एल. वैष्णव धनला, श्री मूलचन्द पीनूसा, श्री अम्बालाल, श्री मुरलीघर गांगाणी, श्री महेन्द्र दिवाकर, श्री राजेन्द्र रामावत, श्री जगदीश प्रसाद शेरगढ़, श्री जगदीश दास एयरफोर्स, श्री धमेन्द्र वैष्णव सालावास, श्री महेश वैष्णव बैरू, श्री हीरालाल अजीत, श्री सुन्दरदास लोरड़ी, एड, श्री बी. एल. स्वामी, एड. श्री धनराज, एड. श्री एल. एल. वैष्णव, एड. श्री अशोक कुमार खोजी, श्री सोहनदास जोलियाली, श्री शैलेन्द्र रामावत, श्री दामोदर वैष्णव बैरू, श्री रमेशचन्द्र चांदपोल, श्री रमेश चन्द्र पी.एन.टी., श्री भंवरदास शिकारपुरा, श्री दिनेश बिजलीघर, श्री दिनेश शास्त्रीनगर, श्री गणपत दिवाकर, श्री हरीश वैष्णव (प्रोपर्टीज), श्री ओमदास भटिण्डा, श्री ओमप्रकाश मास्टर, श्री झुमरदास बनाड़, श्री बाबुलाल श्री एल डी (रामावत), श्री भंवरदास तनावड़ा, श्री मनोहरदास, श्री राजेश वैष्णव चै.हा.बो., श्री कपूरदास राणी, श्री मुरलीघर धनला, श्री पूरणदास घाणा, श्री विजय रामावत, श्री सवाईदास कुड़ी आदि समाज बन्धुओं ने इस समारोह को सफल बनाने के लिये अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। इसके अतिरिक्त अन्य समाज बन्धुओं जिनका नाम पर्याप्त जगह न होने के कारण इसमें लिखने से रह गया है उनकी भी सराहनीय भूमिका रही है व उनका भी समाज संस्थान द्वारा हद्य से आभार व्यक्त किया जाता हैं।

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक की जलकिया ।

Popular News