अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ, मुम्बई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उषेन्द्र कुमार स्वामी (यू.के.स्वामी) गे्रटर नोयडा ने दिनांक 04 अप्रेल 2012 को अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चार राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किये है प्रथम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैष्णव समाज के भामाषाह, षिक्षा के भीष्म, प्रसिद्ध ज्योतिष व वास्तुविद् पण्डित श्री जयप्रकाष वैष्णव सुपुत्र स्व. श्री गिरवरदास जी वैष्णव जो गुरूजी के नाम से लोकप्रिय है मूल रूप से बांसवाड़ा निवासी श्री जयप्रकाष जी वर्तमान में इंदौर निवास कर रहे है, द्वितीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हीरालाल वैष्णव भी इंदौर निवासी ही है इनके अतिरिक्त श्री हेमन्त शास्त्री (पत्रकार), श्री मगेंष वैष्णव, श्री ओम प्रकाष वैरागी (सभी इंदौर निवासी) एवं श्री प्रमोद रामावत नीमच (म.प्र.) को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है ।
Santh Shree Murlidhar Ji Vaishnav
22 जून 2012
सेवा संघ के अध्यक्ष श्री यू.के. स्वामी ने किया राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार
12:01 am
Unknown