जिला अध्यक्ष मोहन दास |
अखिल राजस्थान पुजारी महासभा जिला बांसवाड़ा ब्लोक की बैठक रविवार प्रातः 10 बजे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिला अध्यक्ष मोहन दास वैष्णव अध्यक्षता देवेन्द्र कुबावत विषिष्ट अथिति ईशवर दास वैष्णव ने की । जिला अध्यक्ष मोहनदास वैष्णव ने अपने स्वागत भाषण में पुष्कर में आयोजित अखिल राजस्थान पुजारी महासभा की दो दिवसीय कार्यशाला में जो - जो विचारणीय बिन्दु रहे उन पर विस्तार से बताया और कहा कि बांसवाड़ा जिले से प्रदेष संगठन को सहयोग राशी भिजवानी है। जिसके लिए उन्होने आगे आकर समाज के लोगों को सहयोग राशी देने के लिए आग्रह किया।
nsosUnz dqckor |
कार्यक्रम के अध्यक्ष nsosUnz dqckor ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज के लिए समाज हित में जो भी संगठन कार्य कर रहे है वह सभी बधाई के पात्र है। हमें उनका सहयोग तन, मन व धन से करना चाहिए। कोई भी संगठन कार्य करता है। उसे धन कि आवष्यकता पड़ती है। अपने से जो भी बन सके हमें उसमें सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम के विषिष्ट अथिति वरिष्ठ लिपिक जिला कलेक्टर कार्यालय बांसवाड़ा ईष्वर दास वैष्णव ने बताया की पुजारी महासभा अपने स्तर पर कार्य कर रही है। किन्तु पुजारीयों कि जो स्थानीय समस्या मंदिर डोली की भुमि को लेकर जिसमें अधिकतम केस गढ़ी, बागीदोरा ब्लोक के है। हमें ब्लोक स्तर पर सयुक्त रूप से एक अधिवक्ता के माध्यम से उपखण्ड न्यायलय में सयुक्त वाद दायर करना होगा। तभी इसके श्रेष्ठ व सही परिणाम सामने आयेगंे । जिसमें हमें आगे बड़ कर सहयोग प्रदान करना होगा।
बैठक में पुजारी महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कृष्ण वैष्णव बांसवाड़ा ब्लोक अध्यक्ष राजेन्द्र वैष्णव , पुर्व अध्यक्ष वैष्णव समाज बाॅसवाड़ा राजेन्द्र अधिकारी, शिव शंकर वैष्णव युवा परिषद् अध्यक्ष कल्पेष वैष्णव मुकेष वैष्णव लोकेन्द्र वैष्णव ,हितेष वैष्णव आदि ने भाग लिया।