(vaishnavtoday patrika , Rajasthan News)
गैस एजेंसी से अब सभी रसोई गैस सिलेंडर लगभग 750 रुपये में ही मिलेंगे। सरकार ने छह सिलेंडरों पर सब्सिडी देने की घोषणा की है। छह सिलेंडरों पर आप जो अतिरिक्त पैसा गैस एजेंसी को भुगतान करेंगे, वह कुछ दिन बाद आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।
इसे लागू करने के लिए उपभोक्ताओं का बैंक खाता होना जरूरी है। नेशनल एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सरकार को सौंपने के लिए ऐसा मसौदा तैयार कर लिया गया है। 23 और 24 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में देश भर के वितरक इस मसौदे पर मुहर लगाएंगे। मसौदे के तहत गैस एजेंसियों पर सिर्फ बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर ही बेचे जाएंगे।
गैस सिलेंडर पर केंद्र सरकार जो सब्सिडी देगी वह सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में भेजी जाएगी। फेडरेशन के ऑल इंडिया प्रेसीडेंट इरेश कुमार के मुताबिक, गैस एजेंसियां ग्राहकों से खाता संख्या लेकर कंपनी को भेजेंगी। उनके मुताबिक इससे एजेंसियों पर होने वाली अराजकता रुकेगी। उपभोक्ता और ग्राहक दोनों को ही सहूलियत होगी।
हालांकि सिलेंडरों का कोटा निर्धारित किए जाने के बाद से ही वितरण व्यवस्था को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। तेल कंपनियां अब तक बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमतें तय नहीं कर पाई हैं। हालांकि माना जा रहा है कि इसकी कीमत 750 रुपये के आस-पास होगी। अभी सब्सिडी प्रति सिलेंडर करीब 361 रुपये है।