भारतीय वैष्णव ब्राह्मन संघ द्वारा 41 वा स्थापना दिवस समारोह ( दिल्ली ) में संपन्न हुवा |सभा में वकता औ ने कहा की वर्षो से समाज के लोगो की यह मनो कामना थी की दिल्ली (ऐन.सी .आर) के शेत्र में वैष्णव समाज का भवन हो , वो मनोकामना अब पूरी होती लग रही हे | भारतीय वैष्णव ब्राह्मन संघ की कार्यकारणी ने वैष्णव भवन निर्माण हेतु 3०० गज का प्लाट क्रय किया हे | सम्मेलन में भवन निर्माण के लिये धन संग्रह करने के लिये समाज के भामाशाऔ व स्थानीय वैष्णव समाज के लगो से आग्रह किया गया | सम्मेलन के सयोजक - अध्यक्ष संजय स्वामी ,उपाध्यक्ष बजन लाल , निवेदक सुभास चन्द्र वैष्णव , मुकेश स्वामी थे | अथिति में मंच पर विराजमान वैष्णव फॅमिली के रास्ट्रीय अध्यक्ष विनोद वैष्णव और गणमान्य लोग |








