राजस्थान के ऐतिहासिक शहर बीकानेर से प्रकाषित दैनिक समाचार पत्र लाॅयन एक्सप्रेस के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 14 अक्टूबर 2012 को हंसा गेस्ट हाऊस, गंगा शहर, बीकानेर (राज.) पर एक विषाल एवं भव्य समारोह का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया । समारोह की अध्यक्षता श्री रामेष्वर डूडी (जिला प्रमुख बीकानेर) ने की । इस अवसर पर श्री अर्जुनराम मेघवाल (सांसद बीकानेर), श्री भवानी शंकर व्यास 'विनोद' (वरिष्ठ पत्रकार मुख्य वक्ता), डाॅ बी.डी. कल्ला (अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग), श्री भवानी शंकर शर्मा (महापौर नगर निगम, बीकानेर), डाॅ. गोपाल जोषी (विधायक बीकानेर पष्चिम), श्री मंगलाराम गोदारा (विधायक श्रीडूंगरगढ़), डाॅ विष्वनाथ मेघवाल (विधायक खाजूवाला), हाजी मकसूद अहमद (अध्यक्ष नगर विकास न्यास, बीकानेर), श्री भोमराज आर्य (प्रधान पंचायत समिति बीकानेर), श्री महेष व्यास (प्रदेषाध्यक्ष राजस्थान राज्य कर्मचारी एवं मजदूर महासंघ), डाॅ ए.के.गहलोत (कुलपति पषु चिकित्सा एवं पषु विज्ञान विष्व विद्यालय, बीकानेर), डाॅ सतीष कच्छावाहा (अधीक्षक पीबीएम अस्पताल, बीकानेर) ने विषिष्ट अतिथियों के रूप में शिरकत की ।
वैष्णव समाज के उत्साही एवं उर्जावान युवा श्री बृजमोहन रामावत मूल निवासी गांव बस्सी बरसिंगहर तहसील जिला बीकानेर ने एक वर्ष पूर्व दैनिक समाचार पत्र लाॅयन एक्सप्रेस प्रारम्भ किया था और एक साल के अन्तराल में लाॅयन एक्सप्रेस के एकदम ताजा, सत्य तथा सटीक समाचारों ने इस समाचार पत्र के पाठकों में ऐसी लोकप्रियता हासिल की कि वर्तमान में बीकानेर जिले में लगभग 10 हजार प्रतियों का सरक्यूलेषन प्रतिदिन हो रहा है । लाॅयन एक्सप्रेस की न केवल अपनी स्वयं की प्रेस है बल्कि युवाओं की एक विशेष टीम भी है जो इसे लोकप्रियता के शिखर पर पहुचा रही है ।
एक वर्ष की छोटी सी अवधि में लाॅयन एक्सप्रेस की लोकप्रियता का खुलासा तो तब हुआ जब इस समारोह में उपरोक्त उल्लेखित नाम वाले इतने राजनेताओं ने एक साथ मंच पर न केवल लम्बे समय तक उपस्थित रह कर बल्कि अपने भाषणों में लाॅयन एक्सप्रेस के समाचारों की भूरी-भूरी प्रसंषा की और सम्पादक, प्रकाषक एवं मुद्रक श्री बृजमोहन रामावत की युवा अवस्था में ऐसी उपलब्धि की भरपूर तारीफ की । इस भव्य एवं विशाल आयोजन के साक्ष्य बने लगभग 3 हजार लोग जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाऐं भी थी तथा वैष्णव समाज के भी बीकानेर के सैकड़ो बन्धु जिसमें श्री रामानुज निम्बार्कादि वैष्णव ब्राह्मण महासभा संस्थान बीकानेर (राज.) के अध्यक्ष श्री रामगोपाल रामावत, महामंत्री श्री संजय रामावत एडवोकेट, उपाध्यक्ष श्री सत्यनारायण रामावत, श्री शंकरदास रामावत, कोषाध्यक्ष श्री सुरेष कुमार रामावत, सह सचिव षिव शंकर रामावत एडवोकेट सहित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित हुए।
इस अवसर पर वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर के अध्यक्ष डाॅ धनदास वैष्णव, प्रमुख संगठन मंत्री श्री गौतमदास वैष्णव, श्री सुनिल वैष्णव आयकर निरीक्षक जोधपुर (सचिव वैष्णव अधिकारी कर्मचारी संघ, जोधपुर) श्री नरेन्द्र स्वामी जेलर बीकानेर उपस्थित थे, साथ ही वैष्णव वेबसाईट के श्री एन.डी.निम्बावत, एडवोकेट एवं जितेन्द्र निम्बावत, एडवोकेट जोधपुर ने भी इस आयोजन में अपनी उपस्थित दर्ज करवाई ।
लगभग 3 घंटे तक चले इस समारोह की कई विशेषताऐं रही जैसे मैंने प्रथम बार देखा कि अतिथिगण इतने लम्बे समय तक मंच पर बैठे रहे किसी ने भी कहीं और जाने के बहाने उठने का प्रयास नहीं किया, वहां उपस्थित लगभग 3 हजार श्रोता भी शान्ति से बैठे रहे तथा सभी वक्ताओं को धैर्य से सुना किसी प्रकार की अनावष्यक आवाजाही नहीं की । सभी को अपने स्थान पर बैठे -बैठे ही कोल्ड डिंªगस एवं पानी की सप्लाई वेटर द्वारा की जाती रही इसके लिए किसी को भी उठकर जाने की जरूरत नहीं पड़ी एवं सभी के लिए की गई भोजन व्यवस्था में भी कहीं पर अव्यवस्था नहीं देखी गई । व्यवस्था की ऐसी मिसाल अनुकरणीय एवं प्रेरणा दायक थी ।
कार्यक्रम का प्रभावी ढ़ग से सफल संचालन प्रबन्धक श्री हरीष बी. शर्मा एवं महा प्रबन्धक श्री अशोक प्रजापत ने किया ।
वैष्णव समाज के 31 वर्षीय युवा श्री बृजमोहन रामावत का यह कार्य निष्चित रूप से वैष्णव समाज के इतिहास में ऐसा अध्याय है जो न केवल वैष्णव समाज के नाम एवं प्रतिष्ठा को राजनैतिक क्षैत्र में स्थापित करने में सहायक होगा बल्कि वैष्णव समाज की कई समस्याओं जैसे मन्दिरों की डोली भूमि समस्या, ओबीसी सूची में वैष्णव शब्द जुड़वाना, ग्रामिण परिवेष में रहने वाले भूमिहीन वैष्णव बन्धुओं की कृषि भूमि तथा आवासीय भूमि आवंटित करवाना, अन्य जातियों की तरह वैष्णव जाति के लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना इत्यादि -इत्यादि ।
वैष्णव वैबसाईट परिवार श्री बृजमोहन जी रामावत लाॅयन एक्सप्रेस के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है ।