
प्रसिद्ध ज्योतिष एव वास्तुशास्त्री
पं जयप्रकाश वैष्णव का जन्मोउत्सव वैष्णव समाज बांसवाडा द्वारा 4 नवम्बर रविवार को मनाया गया । जिस्मे सर्वप्रथम गरूजी की प्रतिमा की पूजा की गयी । उसके बाद में छोटे छोटे बालको व महिलाऔ द्वारा भजन व कविता पाठ प्रस्तुत कियागया , बांसवाडा समाज के अध्यक्ष बालकृष्ण अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा की पं जयप्रकाश वैष्णव ने बांसवाडा समाज के भवन निर्माण में जो राशी दी हे इतनी बढ़ी राशी आबतक किसीने नहीं दी हे समाज उनके इस उपकार को हमेशा याद रखेगा , समाज के सचिव विजयकृष्ण वैष्णव ने अपने सम्बोधन में भावुक होकर कहा की पं जयप्रकाश वैष्णव ने बांसवाडा समाज के लिये जो किया समाज को उसे नहीं भूलना चाहिये , मेरा बचपन भी काफी संघर्षमई रहा हे मुझे जिन जिन लोगो ने सहयोग किया हे जिन की बदोलत में यहाँ तक पहोंचा हु में उन्हें कभी नहीं भूल सकता हु । ठीक उसी प्रकार समाज को भी पं जयप्रकाश वैष्णव जेसे भामाशाह को नहीं भूल ना चाहिए । समाज के देवि दास अग्रावत ने गरु जी पर भजन प्रस्तुत किया , समाज के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी गरबे ने
की प्रस्तुती दी जिसमे उनका सयोग कालू वैष्णव ने ढोलक बजा कर दिया । सर्जन वैष्णव महिला मंडल की अध्यक्षा अंजना कुबावत व अलका वैष्णव ने भजन की प्रस्तुति दी, समाज की सन्तोष वैष्णव ने अपनी भतीजी जिसका s.t.c में चयन हुआ हे जिस्के लिये सयोग राशी 5000 रू देने के लिये पं जयप्रकाश वैष्णव, विजय कृष्ण वैष्णव को आभार ज्ञापित किया । जन्मोउत्सव में शिवशंकर वैष्णव , उमेश अधिकारी , युवा परिषद् के अध्यक्ष कल्पेश वैष्णव , वैष्णव टुडे के प्रधान संपादक राजेंद्र वैष्णव महिलामंडल सहित बढ़ी संख्या में समाज के लोगो ने भाघ लिया |
Posted in: