Head Line News

|

http://www.abvbss.com

Santh Shree Murlidhar Ji Vaishnav

22 मार्च 2013

में अभिनेता संजय दत्त के खिलाप नहीं

में अभिनेता संजय दत्त के खिलाप नहीं. मगर उन बेगुनाहों का क्या होगा जो इस ब्लास्ट में मारे गए थे. जस्टिस काटजू कहते है की संजय दत्त के छोटे छोटे बच्चे है. उनका परिवार सामाजिक कार्य में भागीदार रहा है तो उनकी सजा माफ़ करदो. तो काटजू जी जो उस ब्लास्ट में मारे गए उनके बच्चे नहीं थे उन निर्दोशो का परिवार क्या आतंकवादी कार्य में भागीदार था. अगर तमाचा इन्होने मारा है तो तमाचा इनको भी खाना पड़ेगा.
कल से अबू सलेम खड़ा हो जायेगा की मेरी भी सजा माफ़ करो. अगर ये ही नोटंकी करना है तो देश में कोर्ट का क्या काम है ताले लगा देना चाहिए.

नितेश बैरागी
09425124663
रतलाम

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक की जलकिया ।

Popular News