Head Line News

|

http://www.abvbss.com

Santh Shree Murlidhar Ji Vaishnav

6 मार्च 2013

हरिद्वार में वैष्णव समाज की धर्मषाला का सपना हुआ साकार उदघाटन अतिषीघ्र

अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास ट्रस्ट, मुम्बर्इ (रजि.) एवं विकास परिषद मुम्बर्इ के श्री रामचन्द्र वैष्णव एवं श्री जयन्ती भार्इ बी. वैष्णव के अथक प्रयासों से वैष्णव समाज की हरिद्वार में धर्मषाला का सपना
साकार हो गया है । दिनांक 12.03.2012 को हरिपुर कला गांव हरिद्वार ऋषिकेष रोड़, हरिद्वार पर 42.5 फुट बार्इ 138 फुट पर बने भवन को खरीदने का अनुबन्ध किया गया था जिसके बेचान का पंजीयन दिनांक 28.02.2013 को करवाया जाकर दिनांक 01.03.2013 को उक्त तीन मंजिले भवन का भौतिक कब्जा उपसिथत
श्री जयनित भार्इ बी. वैष्णव, श्री रामचन्द्र वैष्णव, श्री इन्द्रजीत वैष्णव, श्री भगवान दास वैष्णव उदयपुर, श्री गजेन्द्र कुमार शर्मा मथुरा, श्री एन.डी.निम्बावत, जोधपुर, श्री ब्रह्रापाल वैष्णव हरिद्वार एवं श्री मुन्ना भार्इ ने प्राप्त कर उसी समय प्रवेषद्वार पर सिथत एक कमरे को तैयार कर उसमें टेबल, कुर्सियां एवं अलमारी खरीद कर कार्यालय का उदघाटन भी बड़े हर्षोउल्लास के साथ किया एवं भवन को उदघाटन हेतु अतिषीघ्र तैयार करवाने के लिए सैनेट्री वाले, लार्इट फिटिंग वाले, लोहे के कार्य वाले, प्लेमर वाले को तथा रंगरोगन करने वालों को बुलाकर तुरन्त कार्य प्रारम्भ करने हेतु हिदायतें दे दी गर्इ और हरिद्वार निवासी श्री ब्रह्रापाल वैष्णव को इन सारे कार्यो की देखरेख हेतु जिम्मेवारी सौप दी गर्इ । वैष्णव समाज के इस धर्मषाला भवन को सर्व सुविधा युक्त बनाये जाने के प्रयास के क्रम में वहां एक टयूबवेल तथा एक लिफ्ट लगवाये जाने के प्रयास भी तेज कर दिये गये है जो उदघाटन तक पूरे होने की पूर्ण संभावना है और इस भवन का उदघाटन मर्इ 2013 अथवा जून 2013 में किये जाने का निर्णय लिया गया है ।

अस्थाइ तौर पर तल मंजिल के सभी कमरे एवं हाल को पहले तैयार करवाया जा रहा है ताकि वैष्णव समाज का कोर्इ बन्धु उदघाटन के पूर्व हरिद्वार आता है तो वह इस धर्मषाला भवन का लाभ प्राप्त कर सकता है । सुविधा के लिए वैष्णव धर्मषाला के इन्डीकेटर बोर्ड हरिद्वार ऋषिकेष रोड़ पर शानितकुंज कालेज की गली के मोड पर तथा धर्मषाला व अन्य स्थानों पर लगवा दिये गये है ताकि वैष्णव समाज बन्धु को धर्मषाला तक पहुंचने में असुविधा न हो । यह धर्मषाला सप्त ऋषि आश्रम घाट रोड़ (बिरला फार्म हाऊस रोड़ नम्बर 5) शानित कुंज के पीछे, हरीपुरकला गांव, ऋषिकेष रोड़, हरिद्वार पर सिथत है जो हरिद्वार रेल्वे स्टेषन से लगभग 6 किलोमीटर दुर है यह धर्मषाला तीन मंजिला है जो 42.5 फुट चौड़ी तथा 138 फुट लम्बी है जिसके 42.5 फुट बार्इ 82 फुट पर निर्माण हो रखा है शेष 42.5 फुट बार्इ 56 फुट जो पीछे की तरफ है खाली है तथा इस धर्मषाला के दो तरफ रास्ते है ।

इस धर्मषाला के तल मंजिल पर एक बड़ा हाल, दो बड़े कमरे मय ओपन कीचन, तीन छोटे कमरे, एक अण्डर ग्राऊण्ड पानी का टैंक, प्रथम मंजिल पर जाने की सिढि़या, पीछे की तरफ तीन लेट्रीन एवं तीन बाथरूम अलग-अलग बने हुए है । प्रथम मंजिल पर दो बड़े कमरे जिसमें कामन लेट्रीन बाथरूम मय बन्द कीचन है एवं इसी प्रथम मंजिल पर दो बड़े कमरे जिसमें ओपन कीचन है तथा इन कमरों में पीछे अलग से कम्बार्इण्ड लेट्रीन बाथरूम तथा अलग से एक लेट्रीन भी बनी हुर्इ है इसी के साथ भवन के प्रवेष द्वार (पोल) के ऊपर के बड़ा कमरा जिसमें कम्बार्इण्ड लेट्रीनबाथ, बन्द कीचन एवं बेडरूम एवं एक मध्यम दरजे का कमरा मय लेट्रीन एवं बाथरूम बने हुए है। द्वितीय मंजिल पर प्रथम मंजिल की तरह ही उसके ऊपर इसी प्रकार कमरे निर्मित है। भवन के छत पर दो अलग-अलग कमरे बने हुए है तथा लेट्रीनबाथरूम एवं उसके ऊपर पानी की टंकी रखी हुर्इ
है इस भवन की छत पर खडे़ होने पर चारों तरफ का हरियाला विहंगम दृष्य बड़ा ही लुभावना एवं मन मोहक लगता है जहां से भारत माता का मनिदर स्पष्ट दिखार्इ देता है । रामानन्दाचार्य श्री रामनरेषाचार्य जी महाराज का संकलिपत निर्माणधीन विष्व का अद्वितीय श्रीराम मनिदर जो पांच मंजिला जोधपुर पत्थर का मेन ऋषिकेष हार्इवे पर निर्मित हो रहा है उस मनिदर के पास वाली गली में ही आगे चलने पर यह धर्मषाला सिथत है। अधिक जानकारी हेतु निम्न लोगों से सम्पर्क किया जा सकता है :-

श्री रामचन्द्र जी वैष्णव 09322208647,                 श्री जयन्ती भार्इ बी वैष्णव 09820030553,
श्री इन्द्रजीत वैष्णव 09323799470,                      श्री भगवान वैष्णव 09414064364,
श्री गजेन्द्र जी शर्मा 09457666666                        श्री एन.डी.निम्बावत, एडवोकेट 09314713779
                                                                           श्री ब्रह्रापाल वैष्णव 09058868009
गौरव निम्बावत, एडवोकेट
 निदेषक
वैष्णव वेबसाइट
09829098564

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक की जलकिया ।

Popular News