ज्ल्लारा सलुम्बर राजस्थान - महावीर विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय ज्ल्लारा तहसील सलुम्बर जिला उदयपुर के नव निर्मित भवन का भव्य उदघाटन समारोह 14 मई 2013 को अखिल भारतीय वैष्णव सेवा संघ के उपाध्यक्ष गरूजी जयप्रकाश वैष्णव के द्वारा संपन हुवा ।

विद्यालय के निर्देशक हरीश वैष्णव ने बताया की विद्यालय के नविन भवन का उदघाटन समारोह राखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि गरूजी जयप्रकाश वैष्णव ने नविन भवन का उदघाटन किया व मंच से अपने संबोधन में विधालय को संबल प्रधान करने हेतु 1,21501 रु देने व विधालय के समस्थ विधार्थी औ को नोटबुक उन की ओर से देने व जितने भी विधार्थी 90% अंक लाते हे तो उनकी ओर से 2100/ प्रति विधार्थी को देने की घोषणा की ।
विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद् उदयपुर संभाग के अध्यक्ष भगवन दास वैष्णव ने विधालय को संबल प्रधान करने हेतु संपूण नविन भवन में 31 पंखे उन की ओर से देने की घोषणा की ।
वैष्णव सेवक के संपादक रामदास वैष्णव ने विधालय को संबल प्रधान करने हेतु संपूण नविन भवन में टयूब लाईट उन की ओर से देने की घोषणा की ।
समाज सेवक पूरण दास वैष्णव अमलोदा सलुम्बर ने विधालय को संबल प्रधान करने हेतु 21000 / उन की ओर से देने की घोषणा की ।
विजय कृष्ण वैष्णव सचिव वैष्णव समाज बांसवाडा ने विधालय को संबल प्रधान करने हेतु 11000 / उन की ओर से देने की घोषणा की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गरूजी जयप्रकाश वैष्णव , विशिष्ट अतिथि नगराज मीणा विधायक धरियावाद , भगवान दास वैष्णव उदयपुर , शिव नारायण जोशी नाथद्वारा , वालाराम मीणा सरपंच जल्लारा , रामदास वैष्णव उदयपुर , पुरषोत्तम दास वैष्णव उदयपुर , विजय कृष्ण वैष्णव सचिव वैष्णव समाज बांसवाडा , पूरण दास वैष्णव अमलोदा सलुम्बर, भरत वैष्णव सलुम्बर सहित समस्त वैष्णव समाज एव विधालय परिवार , ग्रामवासी , अभिभावक उपस्थित थे ।