जोधपुर 26 अगस्त 2013 वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर की कार्यकारिणी, सर्वोच्चपीठ, संरक्षक, आजीवन एवं आमनित्रत सदस्यों की पन्थेश्वर महादेव, चांद पोल के बाहर, जोधपुर (राज) पर रविवार दिनांक 25 अगस्त 2013 को सवेरे 11 बजे से सांय 7 बजे तक आयोजित विशेष बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श कर कर्इ महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये ।
संस्थान अध्यक्ष डा धनदास वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित इस मिटिंग में सर्वोच्चपीठ के सर्व श्री, कन्हैयालाल वैष्णव, अमरदास वैष्णव, राजेन्द्र चन्द दिवाकर, मदनलाल वैष्णव(लाडवा), बाबूलाल वैष्णव, हनुमानदास वैष्णव, प्रकाशचन्द शर्मा, एन.डी.निम्बावत सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पी.के. व्यास, उपाध्यक्ष सर्वश्री पीपलदास वैष्णव, शिवप्रकाश वैष्णव, मोतीलाल वैष्णव, संयुक्त सचिव सर्वश्री रामेश्वरलाल वैष्णव, कमल वैष्णव, सुखदेव वैष्णव, कोषाध्यक्ष नरेन्द्रकुमार अग्रावत, उपकोषाध्यक्ष सर्वश्री मांगीलाल वैष्णव, राजेश अग्रावत, प्रमुख संगठन मन्त्री श्री गौत्तमदास वैष्णव, कार्यक्रम संयोजक गौरव निम्बावत, एडवोकेट एवं कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री शिवदास वैष्णव, पूसाराम वैष्णव, बाबूलाल वैष्णव (आर्य नगर), सोहनदास वैष्णव (चांदपोल), किशनलाल वैष्णव, वीरूदास वैष्णव सहित संस्थान के सदस्य चिंरजीलाल शर्मा, परमेश्वरदास वैष्णव, रमेश वैष्णव, लक्ष्मी नारायण वैष्णव, किरण वैष्णव, मुकेश के. महन्त, श्रीमती निर्मल महन्त, गिरधारीदास वैष्णव, अनिल कुमार वैष्णव, नरेश वैष्णव, गणपतलाल वैष्णव, जितेन्द्र निम्बावत, महिम निम्बावत, भरत वैष्णव, चन्द्रकान्त वैष्णव, नन्दकिशोर वैष्णव सहित आमनित्रत सदस्य सर्वश्री सुनिल एच. वैष्णव, मनोहरलाल वैष्णव, भगवानदास घेवड़ा, भगवानदास कृषि मण्डी इत्यादि उपसिथत हुए ।
इस मिटिंग में वैष्णव वैष्णव संस्थान की वार्षिक आम सभा, स्नेहमिलन एवं समान समारोह का आयोजन दिनांक 20 अक्टूबर 2013 को किये जाने का निर्णय लिया, एवं इस हेतु 4 क्षैत्रीय कमेटियां बनार्इ गर्इ, संस्थान के सकि्रय सदस्यों की सदस्यता के नवीनीकरण के सम्बन्ध में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संस्थान के जिन सकि्रय सदस्यों की सदस्यता अगस्त 2013 से मार्च 2014 के मध्य समाप्त हो रही है उनके नवीनीकरण का समय 31 मार्च 2014 तक के लिए बढ़ाया जाये और इस अवधि में संस्थान के यह सकि्रय सदस्य निर्धारित शुल्क रूपये 400- संस्थान में जमा करवाकर अपनी सदस्यता का 4 वर्ष के लिए नवीनीकरण करवा सकेंगे ।
संस्थान की इस विशेष मिटिंग में अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास ट्रस्ट मुम्बर्इ के अधिन संचालित अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) धर्मशाला हरिद्वार का दिनांक 27, 28 एवं 29 दिसम्बर 2013 को होने वाले लोकार्पण समारोह में वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर के बेनर तले जोधपुर के वैष्णव समाज के अधिक से अधिक समाज बन्धु परिवार सहित भाग लेकर इस समरोह को भव्य एवं विशाल रूप से सफल बनाने में तन-मन-धन से सहयोग करेंगे ।
प्रेषक
श्याम प्रकाश शर्मा
महासचिव