धरती पुत्र किसान पिता और अपने ज्ञान के माध्यम से अनेक विधार्थियों के जीवन में प्रकाश फैलाने वाली एक शिक्षिका की पुत्री ने अपने माता पिता के नाम को ही रोशन ही नहीं किया अपितु समाज और क्षत्र को भी गौरांवित किया है। जी हां राजस्थान प्रदेश के झालावाड जिले के गंगधार में रहने वाले कृषक राजेश कुमार बैरागी एवं शिक्षिका श्रीमती अमिता बैरागी की पुत्री कु.मयंका बैरागी ने कक्षा दशंवी में 85 प्रतिशत अंको को प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जिसको देश की आजादी के महान पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को गंगवार के मुख्यालय पर आयोजित एक भव्य समारोह में क्षेत्र के ही उपखण्ड अधिकारी एसडीएम अशोक पुरूषवानी ने प्रसस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जहां एक ओर प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति रही तो वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग के शिक्षक शिक्षिकायें,गणमान्य नागरिकों सहित छात्र-छात्रायें बडी संख्या मंे उपस्थित थे।
कु.मयंका की इस उपलब्धी पर उनके परिजनों,शुभचिंतकों की बधाईयां प्राप्त हो रही हैं।
समाज एवं कुल को गौरांवित करने वाली मयंका को श्री वैष्णव बैरागी समाज की ओर से भी हार्दिक शुभकामनायें।