जयपुर-01 अगस्त, आज वैष्णव समाज की राज्य स्तरीय सभा होटल ब्ल्यु हैवन,पुलिस लाइन के पास, पारीक कालेज रोड़ में समपन्न हुई , बैठक में मुख्य संयोजक श्री महेश चन्द्र वैष्णव ने समाज के सभी कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी जिम्मेदारीयों से अवगत कराया गया।
आगामी वर्ष 2014 में विशाल सामुहिक विवाह सम्मेलन 3 मार्च 2014, 'फुलेरा दोज को श्री भवानी निकेतन में होने वाला है जिसकी तैयारीयां को लेकर समाज के कार्यकर्ता पूरे जोर-सोर से जुटे हुये है, इस सम्मेलन में करीब 50000 हजार समाज बन्धु शामिल होंगें।
समाज के भामाशाह श्री मूलचन्द वैष्णव व श्री कृष्णअवतार दिवाकर ने घोषणा की कि विवाह सम्मेलन में खाने का सारा खर्च हम दोनों वहन करेंगें, चाहे 50000 हजार लोग हो या 100000 लोग इसका जितना भी खर्चा होगा वो केवल हम दोंनों ही देंगें, इस घोषणा पर समाज के सभी लोगों ने श्री मूलचन्द वैष्णव व श्री कृष्णअवतार दिवाकर का तालीयों की गड गडा हट के साथ जोरदार स्वागत किया।
बैठक में सभी समितियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया व सभी की सहमति से सम्मेलन के मुख्य संयोजक श्री महेश चन्द्र वैष्णव, संरक्षक श्री मूलचन्द वैष्णव व श्री कृष्णअवतार दिवाकर, सचिव श्री बाबुलाल कश्यप, कौषाध्यक्ष श्री महेश त्यागी, भगवान वैष्णव, कैलाश वैष्णव, ब्रजमोहन वैष्णव व जोडा़ समिति का अध्यक्ष श्री मोहन लाल वैष्णव चरणगढ़ ने भी अपने-अपने सुझाव दिये।
प्रवक्ता शत्रुध्न शर्मा ने बताया कि यह सम्मेलन 2008 के बाद जयपुर में होने जा रहा है जिससे 101 जोडो़ का लक्ष्य तय किया गया, इससे समाज के लोगों में बडा उत्साह सा महसूस कर रहें है,
श्री भगवानजी वैष्णव ने सुझाव दिया कि सम्मेलन से पहले व दिवाली के बाद एक परीचय सम्मेलन करवाया जाये, जिसका सभी ने समर्थन किया,
कार्यक्रम में हेमराज बीलपुर, शिव गोपाल अग्रावत, कृष्ण मुरारी वैष्णव, कैलाश चन्द्र वैष्णव, रामअवतार मेंदारकंला व लक्षमण वैष्णव सहित कई लोगों ने भाग लिया।
कर्यक्रम के अंत में समाज के सभी लोगों ने सामुहिक भोजन का आनंद लिया।
शत्रुघ्न शर्मा (प्रवक्ता)
मो.- 9929699900
वैष्ण्व ब्राह्मण समाज विवाह सम्मेलन समिति,जयपुर कार्यालय- 15, कल्याण नगर, रोड़ न.4 के सामने, वि.औ.क्षै. जयपुर, - 302039 मो. न.- 9314501770, 9314001770, प्रवक्ता - 9929699900