हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वैष्णव समाज में छात्रों से अधिक छात्रा ओ ने बाजी मारी हे इसी क्रम में वैष्णव समाज की एक और प्रतिभा बांसवाड़ा जिले के गढ़ी तहसील में ओडवाड़ा गाँव की कृति वैष्णव ने क्लास Xth CBSC बोर्ड में 90 % अकं प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रौशन किया हे ।
यह जानकारी कृति वैष्णव के पिता मोहन लाल दास वैष्णव (मनोज ) ने दी हे जो की मूलत ओडवाड़ा तेहसील गढ़ी के रहने वाले हे व अभी उनका ट्रान्सफर चेन्नई से अहमदावाद में हुवा हे वे एक प्रसद्धि कम्पनी में कार्य करते हे । कृति वैष्णव की माता का नाम पुष्पा वैष्णव हे व इन के बांसवाड़ा निवास का पता 1/21 न्यू हाउसिंग बोर्ड बांसवाड़ा हे ।
कृति वैष्णव की इस सफलता से उनका पूरा परिवार गोरवीत हे व उनके घर बधाई देने वालो का हुजूम उमड़ा हुआ हे आप से भी निवेदन हे की समाज की इस प्रतिभा को इस Current phone nos.Cell No.09909930965 and 09662851235 नंबर पर कॉल कर बधाई दे ।