बाँसवाड़ा - कृष्ण मूर्ति वैष्णव का स्वर्गवास दिनांक 14- 01 -2015 को अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में हो गया उनकी आयु 65 वर्ष की थी । पिछले दो महीने से उनका स्वास्थ ठीक नहीं चल रहा था । कृष्ण मूर्ति के निधन से बांसवाड़ा समाज में शोक की लहर छागई हे वह वैष्णव समाज बांसवाड़ा के कर्मठ कार्यकर्ता थे वे राजकीय सेवा से निवृत हो कर समाज हित के कार्य में जुट गये थे ।
वैष्णव समाज बांसवाड़ा के भवन का निर्माण उनकी देख रेख में पूरा हुवा था वे समाज के भवन के व्यवस्थापक थे समाज के सभी आयोजन उनकी देख रेख में संम्पन होते रहे हे वे परदे के पीछे के कर्मठ कार्यकर्त्ता थे उन्हों ने कभी पद प्रतिष्ठा की चाह नहीं रखी व निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते रहे हे । व हसमुख स्वभाव के क्रांतिकारी विचार धरा वाले व्यक्ति थे वे सही को सही गलत को गलत कहने में विशवास रखते थे । उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी ।
- राजेन्द्र वैष्णव







