नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सतीष वैष्णव का किया स्वागत । राष्ट्रीय महासचिव श्री भुनेश वैष्णव [कोटा ] बने ।
औरंगाबाद - अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण [च स} सेवा संघ व कल्याण ट्रस्ट मुम्बई की राष्ट्रीय
कार्यकारणी सदस्यों की बैठक दिनांक 11-01-2015 प्रातः 10 बजे औरंगाबाद के साग़र रिसोर्ट में सम्पन हुई । सुबह के चाय नास्ते के साथ सर्व प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारणी में आने वेला सदस्यों का पंजीयन किया गया पंजीयन करने में चांम्पा लाल रामावत , राजेश वैष्णव , महावीर प्रसाद ,राधेश्याम वैष्णव ,बाबूलाल कस्यप , मुरलीमनोहर ने सहयोग किया ।
बैठक के प्रथम सेशन में मंचासीन मुख्य अतिथि श्री मनोहर बैरागी उज्जैन , पूर्व अध्यक्ष श्री यू के स्वामी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीष वैष्णव , उपाध्यक्ष पंडित जयप्रकश वैष्णव , महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा हरी वैष्णव श्री विनोद टीलावत दिल्ली ,श्री ओम प्रकश शर्मा सीकर , डॉ राधे श्याम वैष्णव मुम्बई , श्री कृष्ण वैष्णव फतेपुर , मूलचन्द वैष्णव ,श्री जयनारायण जोधपुर पूर्व घोषित महासचिव भुनेश वैष्णव द्वारा भगवान विष्णु को दीप प्रजलित कर शुभ आरम्भ किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश बैरागी द्वारा किया गया सालासर बालाजी में संम्पन हुवे नवम राष्ट्रीय सम्मेलन में नविन कार्यकारणी के लिये चुनाव कराये गये थे जिसमे सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये श्री सतीष वैष्णव [सेंधवा - औरंगाबाद] निर्विरोध निर्वाचित हुवे थे । उनका स्वागत पुरे भारत के विभिन राज्यों से आये सदस्यों द्वारा किया गया ।
स्वागत के पश्चात चुनाव के निर्वाचन अधिकारी श्री रामेश्वर वैष्णव [ उदयपुर ] श्री रामदास बैरागी - संपादक वैष्णव सेवक [ उदयपुर ] द्वारा श्री सतीष वैष्णव सेंधवा को अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष की घोषणा की गई जैसे ही श्री सतीष वैष्णव के नाम की घोषणा की गई पूरा सभागार तालियों व नारो गूंज उठा श्री रामदास बैरागी - संपादक वैष्णव सेवक [ उदयपुर ] द्वारा निर्वाचन पत्र पढ़ कर सुनाया व समृति चिन्ह श्री सतीष जी को दिया गया । इस के पश्चात विधिवद् घोषित अध्यक्ष सतीष वैष्णव का माल्यार्पण द्वारा स्वागत श्री मनोहर बैरागी उज्जैन , पूर्व अध्यक्ष श्री यू के स्वामी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीष वैष्णव , उपाध्यक्ष पंडित जयप्रकश वैष्णव , महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा हरी वैष्णव श्री विनोद टीलावत दिल्ली ,श्री ओम प्रकश शर्मा सीकर , डॉ राधे श्याम वैष्णव मुम्बई , श्री कृष्ण वैष्णव फतेपुर , श्री मूलचन्द वैष्णव ,श्री जयनारायण जोधपुर पूर्व घोषित महासचिव श्री भुनेश वैष्णव द्वारा किया गया । उस के पश्चात महा सचिव भुनेश वैष्णव द्वारा प्रति वेदन पढ़ कर कहा की सेवा संघ को गाव गाव ढाणी ढाणी तक लेजाना समाज के पिछड़े तबके के लगो को मुख्य धारा में लाना , सेवा संघ की पत्रिका को प्राम्भ करना , जातिगत बुराइयो को दूर करना पुजारी की समस्या को लेकर सरकार से बात कर विधिवत हल निकलना , समाज के बच्चो बच्चियों को शिक्षित करना नये शिक्षा के आयाम स्थापित करना आदि पढ़ कर सुनाया और कहा के में सरकारी कर्मचारी होने के बावजूत समाज हित में आठ घण्टे वहा और आठ घंटे यहाँ समाज को दूगा व दिन में सोले घंटे काम कर समाज को आगेले जाउगा ।
बेटी बचाओ अभियान
नये अध्यक्ष श्री सतीष वैष्णव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फोल्डर का विमोचन अतिथियों द्वारा करवाया व इस अभियान की शुरुवात की डॉ आर स वैष्णव मुम्बई ने देश में घटते लिंग अनुपात पर प्रकाश डाला व कहा की आज के दौर में कई शहरों , समाजो में लिंगः अनुपात घट रहा हे जिसके परिणाम बहोत बुरे आने वाले हे वैष्णव समाज के हर नागरिक का कर्तव्य हे के इस अभियान को आगे बढ़ाये व समाज के लोगो मे जागरूकता लाये अन्त मे सभी प्रान्तो से आये सदस्यों का आभार व्यक्त किया और अभी तो यह एक शुरवात हे इस बाज की असली उड़ान बाकी हे। … छंद पढ़ कर अपनी बात पूरी की ।
स्कूल चले अभियान की शुरुवात
अखिल भारतीय वैष्णव सेवा संघ अध्यक्ष श्री सतीष वैष्णव द्वारा स्कूल चलो अभियान की शुरुवात कर कहा की सेवा संघ आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बढ़ा कार्य करने वाला हे जिसमे अखिल भारतीय शिक्षा न्यास का गठन किया जायेगा व नये सदस्यों , भामाशाहो को जोड़ा जायेगा । व आनेवाले समय में और समाज की तरह अपने समाज में भी निःशुल्क शिक्षा समाज के छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी इसका मोडल केसा होगा यह समजाते हु कहा की जिस क्षेत्र में समाज के लोगो की संख्या अधिक हे वहा पर स्थानीय समाज व संगठनो का सेवा संघ के साथ अफिलेशन कर वहा पर निःशुल्क शिक्षा के लिये स्कूल खोले जायेगे जिसमे स्थानीय समाज बन्दुओ के व सेवा संघ के सहयोग से स्कूल का संचालन किया जायेगा । रजिस्ट्रेशन अफिलेशन के लिये राज्य सरकारों से जल्द बातकर हल निकाला जायेगा जिसकी शुरुवात बहुत जल्द की जायेगी।
श्री सतीष वैष्णव ने समाज में व देश में बेटी के महत्व को समजाया और कहा के बेटी दो घर की शान हे व समाज का गौरव हे आज के दौर में बेटी वाला ज्यादा सुखी व समृद्ध व्यक्ति हे , और बिटियाँ रानी पर भावुक कविता सुनाई जिससे सभागार तालियों से गूंज गया ।
सदस्यता अभियान की शुरुवात की |
सदस्यता फोल्डर का विमोचन मंचासीन अतिथियो द्वारा किया गया सदस्यता अभियान के विषय में जानकारी देते अध्यक्ष श्री सतीष वैष्णव ने कहा की गांव गांव तक सेवा संघ को लेजाकर सेवा संघ को मजबूत किया जायेगा जिससे सरकार की विभिन योजनाओ का लाभ समाज के लोगो को दिलवाया जासके और जो लोग राजनीती से जुड़े हे उन्हें समाज की एकझुटता के आभाव में उन्हें पार्टीयो में महत्व नहीं दियाजाता हे समाज का विकास करना हे तो राजनीति में जाना होगा व समाज की एकजुट को दिखाना होगा ।
सेवा संघ की बैठक के दूसरे दौर में मंचासीन मुख्य अतिथि श्री मनोहर बैरागी उज्जैन , पूर्व अध्यक्ष श्री यू के स्वामी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीष वैष्णव , उपाध्यक्ष पंडित जयप्रकश वैष्णव , महिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा हरी वैष्णव श्री विनोद टीलावत दिल्ली ,श्री ओम प्रकश शर्मा सीकर , डॉ राधे श्याम वैष्णव मुम्बई , श्री कृष्ण वैष्णव फतेपुर , मूलचन्द वैष्णव ,श्री जयनारायण जोधपुर , कल्याण ट्रस्ट के महासचिव प्रो एस डी वैष्णव का माल्यार्पण कर स्वागत महासचिव भुवनेश वैष्णव [कोटा] ने कर दूसरे सत्र शुभारम्भ किया गया ।
सेवा संघ के कॅलंडर का विमोचन |
अखिल भारतीय वैष्णव सेवा संघ का कॅलण्डर का विमोचन मंचासीन अतिथियो द्वारा किया गया कलेंडर की रचना मोहन जी विष्णुं द्वारा की गई थी जिसके लिये सेवा संघ द्वारा उनका अभिवादन किया गया ।
श्री जयनारायण को समाज रत्न से सम्मानित किया गया ।
सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री यू के स्वामी को समाज रत्न प्रशशि पत्र व श्रीफल व शाल पहना कर सम्मानित किया गया उनके नेतृत्व में सालासर बालाजी में नवम राष्ट्रीय अधिवेशन संम्पन हुवा था । श्री यू के स्वामी कम बोलने व कार्य करने के लिये जाने जाते हे स्वर्गीय श्री एन एन वैष्णव जी के द्वारा ख़राब स्वास्थ के चलते उन्होंने पद छोड़ने का निर्णय किया गया और किसी और को अध्यक्ष बनाने का आग्रह किया गया जब कोई भी तेयार नहीं हुवा तब स्वामी जी को कार्य वाहक अध्यक्ष बनाया गया था ।
सेवा संघ की और से मध्यप्रदेश गोद लेने का किया आहवान - पंडित जयप्रकश वैष्णव
सेवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित जयप्रकश वैष्णव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर व्याख्यान दिया व मध्य प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य हेतु गोद लेने का आहवान किया ।
सेवा संघ के लिये उत्कृठ कार्य करने ,सालासर बालाजी के सम्मलेन को सफल बनाने के लिये किया सम्मानित ।

जिसमे श्री सुन्दर , डॉ आर एस वैष्णव मुम्बई , श्री विष्णु दत शर्मा पूर्व महा सचिव , सेवा संघ का शिक्षा संस्था का प्रारूप इनके द्वारा तेयार किया गया हे । , कल्याण ट्रस्ट महासचिव प्रो एस डी वैष्णव , रामेश्वर दयाल , मोहन वैष्णव मुम्बई , पुरषोत्तम वैष्णव , गीता वैष्णव राजकोट राष्ट्रीय महिला आयोग में गुजरात का प्रतिनिधि बनने पर , रामेश्वर जी बैरागी कोटा सेवा संघ के कर्मठ कार्यकर्त्ता हे , जी वैष्णव कोटड़ी , ओम जी वैष्णव कल्याण ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष , चम्पा लालजी वैष्णव जयपुर , राजेश वैष्णव जयपुर , विनोद जी टीलावत , महेश जी शर्मा जयपुर , बापु लालजी साहब जयपुर , भगीरथ जी जोधपुर , मनोहर रामावत हैदराबाद , रामदास बैरागी वैष्णव सेवक पत्रिका के संपादक , राजेन्द्र वैष्णव संपादक वैष्णव टुडे ओनलाइन पत्रिका बांसवाड़ा ,मूलचंद साहब प्रदश अध्यक्ष जयपुर , श्री एस एस वैष्णव वैष्णव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेवा संघ , ज्योती भाई वैष्णव अहमदाबाद , श्री किशन वैष्णव अम्बिका जवेलर्स मुम्बई , मांगी लाल इन्दौर , घनश्याम जी रतलाम , देवयन्ती बेन राजकोट मोरबी , चंद्रकांत वैष्णव [राजेश] राष्ट्रीय सेन्ट्रल मेम्बर , मोहन वैष्णव , रामस्वरूप वैष्णव ढेकेदार सालासर बालाजी के प्रचार प्रसार हेतु ।
समाज पत्रिका ओ लेखो के माध्यम से जागरूक करने लिये विष्णु बैरागी रतलाम , पुष्पा हरि वैष्णव सेंधवा सम्मानित किया गया ।
समाचार - बाबूलाल कश्यप , राजेन्द्र राजेन्द्र वैष्णव
समाचार - बाबूलाल कश्यप , राजेन्द्र राजेन्द्र वैष्णव











