लयोनेस क्लब की नई कार्यकारणी का गठन अंजना जी कुबावता अध्यक्ष बने ।

अंजना कुबावत वैष्णव ब्राह्मण सृजन महिला मण्डल बांसवाड़ा की अध्यक्ष भी हे , वे कई वर्षो से समाज सेवा के कार्यो से जुड़े हुवे हे इससे पहले भी वे लयोनेस क्लब के विभिन्न पदो पर रह कर सराहनीय कार्य किये हे ।
वैष्णव टुडे पत्रिका से बातचीत में अंजना जी ने बताया की संगठन को मजबूत कर क्लब के माध्यम से पीडित मानवता की सेवा करना , बालिका शिक्षा पर कार्य करना व शहर को स्वछय रखने के लिये जन जागरूकता के कार्य चलाने के कार्य करेंगे ।
अंजना जी के लयोनेस क्लब के अध्यक्ष बनने से वैष्णव समाज के सभी संघटनो वैष्णव ब्राह्मण समाज बांसवाड़ा , सृजन महिला मण्डल बांसवाड़ा , वैष्णव युवा परिषद बांसवाड़ा , ने बधाई दी व शोसियल मीडिया फेसबुक , व्हाट्सप्प ट्विटर पर भी लगो ने बधाई दी इस अवसर पर वैष्णव टुडे पत्रिका की और से भी हार्दिक बधाई - राजेंद्र वैष्णव बांसवाड़ा ।