बांसवाड़ा - राजस्थान लोक सेवा आयोग R.P.S.C.द्वारा ग्रेट सेकंड शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी कर न्युक्ति के आदेश जारी किये गये जिसमे बांसवाड़ा के रुद्राक्ष वैष्णव पुत्र श्री कमलेश वैष्णव का चयन हुवा । R.P.S.C. द्वारा आदेश जारी कर रुद्राक्ष वैष्णव को बांसवाड़ा जिले के गढ़ी तहसील के टिमुरा गाँव विद्यालय में नियुक्त किया गया हे रुद्राक्ष की इस सफलता से उनकी माता श्री संतोष वैष्णव कॉफी अभिभूत हे । उनके पिता श्री कमलेश वैष्णव ने बताया की रुद्राक्ष आज्ञा कारी होन हार द्रढ निशचय वाले स्वभाव का व्यक्ती हे उसकी इस सफलता से पुरे परिवार समाज में ख़ुशी की लहर हे ।
रुद्राक्ष वैष्णव ने वैष्णव टुडे के संपादक राजेन्द्र वैष्णव को जानकारी देते हुवे बताया की R.P.S.C. द्वारा न्युक्ति आदेश जारी किये गये हे जिसके अंदर विभाग की वेबसाइट पर सूची देखी गई जिसमे जिला वरियता सूचि में उनका नाम प्रथम स्थान पर हे उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माता संतोष वैष्णव पिता कमलेश वैष्णव बढे भाई रिंकू वैष्णव को दिया हे जिन्हो ने कड़ा संघर्ष कर उन्हें पढ़या हे जिसके परिणाम स्वरूप यह सफलता प्राप्त हुई हे वे बताते हे की उन्हों ने दिन में 12 घंटे पढाई कि व एक लक्ष बना कर चेले थे उन्हों ने इस अवसर पर अपने मित्रो गरु जनो परिवारजनो को भी याद किया जिनका सहयोग रहा है |
इसी प्रकार किरण वैष्णव का भी R.P.S.C.द्वारा आयोजित शिक्षक ग्रेट सेकंड भर्ती में चयन हुवा हे किरण वैष्णव की न्युक्ति घटोल तहसील के सेनावासा गांव के पास के विधालय में हुई हे । किरण वैष्णव के पति प्रवीण वैष्णव पुलिस सेवा में बांसवाड़ा जिले में कार्यरत हे । किरण वैष्णव ने बताया की उनकी इस सफलता के पीछे सास ससुर व उनकी माता लता वैष्णव का साथ सहयोग रहा हे व सुसराल में कॉफी अच्छे वातावरण के कारण उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई हे उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने पति प्रवीण वैष्णव को दिया हे |






