15 अगस्त 2015 जयपुर - अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश जी वैष्णव के आह्वान पर अखिल भारतीय युवा वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के तत्वाधान में किया गया!

सर्वप्रथम राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए सभी कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय ,जय जवान जय किसान ,वन्दे मातरम् की जय घोष से पूरा समाज भवन गूंज गया |
इस अवसर पर युवा सेवा संघ के राजस्थान अति. महासचिव हरिओम वैष्णव राहोली को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् अपराध नियंत्रण संघठन दिल्ली का राजस्थान प्रदेश महामंत्री बनने पर माल्यार्पण कर सभी द्वारा स्वागत किया गया , सेवा संघ कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अध्यक्ष राजेश जी ने श्री योगेश कोशिक मानसरोवर को राजस्थान उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ,जयपुर अध्यक्ष नरेश जी ने सांगानेर तहसील अध्यक्ष के रूप में श्री शंकर जी वैष्णव सांगानेर को मनोनीत किया और सभी ने बधाई दी
इसके बाद कार्यकारणी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे 20 सितम्बर में सूरत में होरही सेवा संघ की राष्ट्रीय मीटिंग में चलने को लेकर चर्चा हुयी और 13 सितम्बर को प्रतिभा सम्मान समारोह और सामूहिक गोठ आयोजन की घोषणा की गयी
अखिल भारतीय युवा वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ राजस्थान द्वारा जयपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह और सामूहिक गोठ का आयोजन 13 सितम्बर को जयपुर में किया जायेगा ,इस में वर्ष 2014-2015 की बोर्ड परीक्षाओ में 75% या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं तथा उच्चस्तरिय पद पर प्रतिष्ठित हुए समाज बन्धुओ का सम्मान किया जायेगा !
इस हेतु रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 10 सितम्बर 2015 रखी गयी हे इस दिनांक तक सभी विद्यार्थी अपनी अंकतालिका की फोटो प्रति के पीछे अपना सम्पूर्ण विवरण लिखकर जमा करा सकते हे
इस हेतु आप निम्नलिखिल नम्बरो पर संपर्क कर सकते हे
चम्पालाल रामावत (राष्ट्रीय युवा महासचिव ) 09928035918
हरिओम वैष्णव राहोली (अति.महासचिव राजस्थान) 09799299499,09829050609
राजेश वैष्णव (युवा अध्यक्ष राजस्थान ) 09462943911
नरेश वैष्णव (युवा जयपुर अध्यक्ष) 09783300655,09351540835
अंक तालिका आप hariom.vaishnav127@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हे
डाक द्वारा निम्न पते पर भेजे-
कार्यालय अखिल भारतीय युवा वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ राजस्थान
c/o चम्पालाल रामावत
ए -38, पदम् विहार ,न्यू सांगानेर रोड ,मानसरोवर
जयपुर (राजस्थान
आपका साथी
हरिओम वैष्णव राहोली
Posted in: