Head Line News

|

http://www.abvbss.com

Santh Shree Murlidhar Ji Vaishnav

17 अग॰ 2015

15 अगस्त 2015 को प्रांतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज भवन मानसरोवर, जयपुर प्रांगन में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन

 15 अगस्त 2015  जयपुर - अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश जी वैष्णव के आह्वान पर अखिल भारतीय युवा वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के तत्वाधान में किया गया! 
Naresh Vaishnav's photo.इस अवसर पर प्रांतीय संस्था के संरक्षक श्री एस.एस. वैष्णव ,श्री कृष्णमुरारी जी ,पुजारी महासभा के राजस्थान अध्यक्ष महेंद्र जी , सेवा संघ के राष्ट्रीय युवा महा सचिव चम्पालाल जी रामावत , राजस्थान के अध्यक्ष राजेश वैष्णव ,अति. महासचिव हरिओम वैष्णव राहोली ,उपाध्यक्ष राधेश्याम जी सहकोषाध्यक्ष महावीर जी ,जयपुर अध्यक्ष नरेश वैष्णव, सचिव राहुल स्वामी, उपाध्यक्ष हरिओम जी जयपुर ,विशालजी,सुनीलजी,विनोदजी,पवन कुमार वैष्णव राहोली, हरिशंकरजी स्वामी सांगानेर और समाज के गणमान्य समाज बन्धुओ सहित लगभग 50 लोग उपस्थित थे 
सर्वप्रथम राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए सभी कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय ,जय जवान जय किसान ,वन्दे मातरम् की जय घोष से पूरा समाज भवन गूंज गया |

इस अवसर पर युवा सेवा संघ के राजस्थान अति. महासचिव हरिओम वैष्णव राहोली को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् अपराध नियंत्रण संघठन दिल्ली का राजस्थान प्रदेश महामंत्री बनने पर माल्यार्पण कर सभी द्वारा स्वागत किया गया , सेवा संघ कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अध्यक्ष राजेश जी ने श्री योगेश कोशिक मानसरोवर को राजस्थान उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ,जयपुर अध्यक्ष नरेश जी ने सांगानेर तहसील अध्यक्ष के रूप में श्री शंकर जी वैष्णव सांगानेर को मनोनीत किया और सभी ने बधाई दी 
इसके बाद कार्यकारणी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे 20 सितम्बर में सूरत में होरही सेवा संघ की राष्ट्रीय मीटिंग में चलने को लेकर चर्चा हुयी और 13 सितम्बर को प्रतिभा सम्मान समारोह और सामूहिक गोठ आयोजन की घोषणा की गयी 
अखिल भारतीय युवा वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ राजस्थान द्वारा जयपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह और सामूहिक गोठ का आयोजन 13 सितम्बर को जयपुर में किया जायेगा ,इस में वर्ष 2014-2015 की बोर्ड परीक्षाओ में 75% या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं तथा उच्चस्तरिय पद पर प्रतिष्ठित हुए समाज बन्धुओ का सम्मान किया जायेगा !
इस हेतु रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 10 सितम्बर 2015 रखी गयी हे इस दिनांक तक सभी विद्यार्थी अपनी अंकतालिका की फोटो प्रति के पीछे अपना सम्पूर्ण विवरण लिखकर जमा करा सकते हे 
इस हेतु आप निम्नलिखिल नम्बरो पर संपर्क कर सकते हे 
चम्पालाल रामावत (राष्ट्रीय युवा महासचिव ) 09928035918
हरिओम वैष्णव राहोली (अति.महासचिव राजस्थान) 09799299499,09829050609
राजेश वैष्णव (युवा अध्यक्ष राजस्थान ) 09462943911
नरेश वैष्णव (युवा जयपुर अध्यक्ष) 09783300655,09351540835
अंक तालिका आप hariom.vaishnav127@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हे 
डाक द्वारा निम्न पते पर भेजे- 
कार्यालय अखिल भारतीय युवा वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ राजस्थान 
c/o चम्पालाल रामावत 
ए -38, पदम् विहार ,न्यू सांगानेर रोड ,मानसरोवर 
जयपुर (राजस्थान

आपका साथी 
हरिओम वैष्णव राहोली

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक की जलकिया ।

Popular News