प्रसिद् ज्योतिष व वास्तु शास्त्री जय प्रकाश वैष्णव इन्दोर ने श्री राम चरित मानस मंडल बांसवाडा को अखंड अन्न क्षेत्र एवं अखंड रामायण के लिये 3 लाख 25 हजार रूपये देने की घोषणा की ।
कोषाध्यक्ष नरहरी कान्त भट्ट ने बताया कि यह राशी प्रतिमाह 27000 हजार रूपये के हिसाब से दी जाएगी ।
सोमवार को वैष्णव ब्रह्मण समाज बांसवाडा के सचिव विजय कृष्णा वैष्णव ने चेक मंडल अध्यक्ष महेश पंचाल अम्रतलाल पंचाल नरहरी कान्त भट्ट चुन्नीलाल टेलर को सुपुर्द किया |