Head Line News

|

http://www.abvbss.com

Santh Shree Murlidhar Ji Vaishnav

27 अप्रैल 2013

अखिल राजस्थान पुजारी महासभा का जनजागृति अभियान व सरकार के साथ निरन्तर वार्ता दौर जारी ।


जोधपुर - आखिल राजस्थान पुजारी महासभा का जनजागृति अभियान जोर-शोर से शुरू । साथ ही सरकार के साथ निरन्तर वार्ता का दौर जारी यह जानकारी देते हुए महासभा के महासचिव खदाव एस. डी. वेैष्णव एवं संयोजक भलदास वेैष्णव ने बताया कि 24 मार्च को महासभा के धरने एवं अनशन स्थगन के पश्चात सरकार के साथ निरन्तर वार्ता जारी है। श्री खदाव ने बताया कि सरकार द्वारा चाही गर्इ जानकारीया माननीय उधोग मंंत्री महोदय को सुपुर्द कर दी गइ्र है। हालाकी सरकार का रूख पुजारियो की समस्याओ की और सकारात्मक है किन्तु फिर भी हम तब तक शान्त नही बेढ सकते जब तककि हम हमारे पुर्ण भू-राजस्व अधिकार प्राप्त नही कर लेते है।

इसी क्रम मे श्री खदाव ने बताया कि पूर्व घोषित क्रार्यक्रम के अनुसार महासभा की सरकारी वार्ता समिति एवं सघर्ष समिति की घोषणा कि  गइ है सघर्ष समिति प्रदेश भर मे पुजारी समाज मे अपने भू-राजस्व अधिकारो  हेतु सघर्ष की अलख जगायेगी एवं महासभा की गातिविधियो से आम पुजारी को परिचित करायेगी।

 वही सरकारी वार्ता समिति सरकार  के सामने पुजारियो का पक्ष पुरे बजुद के साथ रखेगी । सरकारी वार्ता समिति मे 

1.श्री खेमदास वैष्णव प्रदेशाध्यक्ष, 2. श्री तिलाक चन्द स्वामी , 3. श्री बाबुलाल भारती, 4. श्री गोरधनदास स्वामी, 5. श्री सीताराम वैरागी

संघर्ष समिति मे :-

1. भलदास वैष्णव(संयोजक) , 2. श्री रामकिशन रलिया, 3. श्री खदाव एस.डी. वैष्णव , 4. श्री रामप्रताप सिंह नोैहर , 5. श्री दुर्गादास स्वामी, नागौर, 6. श्री धर्मीचन्द स्वामी, चुरू, 7. श्री ओम नाथ , जैसलमेर, 8. श्री मानदास वैष्णव, जालोर, 9. श्री बंशीदास वैष्णव, पाली 10. शंभुगिरि गोस्वामी, टोंक, 11. श्री दिनेश वैष्णव,जालौर, 12. श्रकी सुर्यप्रकाश वैरागी, प्रतापगढ, 13. श्री रामचन्द्र रांकावत,जोधपुर, 14. श्री प्रभुलाल वैरागी , बुंदी, 15. श्री चन्द्र मोहन, बांरा, 16. श्री रतनलाल वैष्णव,कोटा, 17. श्री भंवरलाल स्वामी,सीकर, 18. श्री रामलाल जोशी, झालावाड, 19. श्री रामलाल जोशी, झालावाड, 20. श्री श्रवण जाखोलार्इ ,अजमेर, 21. श्री ओमप्रकाश स्वामी, जयपुर, 22. श्री तुलसीदास , झालावाड, 23. गौरीशकर शर्मा, जयपुर 24. मानदास स्वामी, चुरू, 25. श्री सीताराम पारीख, टांक, 26. श्री जेठू भारती गोस्वामी , पाली 27. श्री रामराज वैरागी, बांरा, 28. श्री मालीराम स्वामी, जयपुर, 29. श्री गजानन्द वैष्णव, जयपुर 30. श्री रूघनाथ जोगी, बीकानेर, 31. श्री नाथुराम वैष्णव, डुंगरगढ, 32. श्री कन्हैयालाल वैष्णव, भीलवाडा 

श्री खदाव ने पुजारी  समाज से अपिल की है कि साथियो निशिचत सफलता के लिए निरन्तर सघर्ष की आवश्यकता हैै। अत: आप हम सब मिलकर अपना भू-राजस्व अधिकार हासिल करके ही दम लेगें। ....... जय पुजारी 

(खदाव एस.डी वैष्णव)
महासचिव
अखिल राजस्थान पुजारी महासभा
राजस्थान

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक की जलकिया ।

Popular News