जोधपुर - वैष्णव समाज संसथान ( रजि ) जोधपुर की सर्वोच्च पीठ सदस्यों व कार्यकारिणी की बैठक संस्थान के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र वैष्णव सालावास की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में निर्धारित अजेंडा अनुसार नये सदस्य बनाने सक्रीय सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण करने व पदाधिकरियो का चयन आदि विषयों पर विचार कर निर्णय लिये गये ।
अशोक खोजी ने बताया कि बैठक में सर्व श्री मधु माडसाब , हरिदास निर्म्बाक , महंत रामेश्वर दास जी पाल रजिन्द्र रामावत , अशोक खोजी , बाबूलाल सालावास , भवर दास शिकारपुरा , विजय रामवत रमेश वैष्णव , जगदीश प्रहलाद शेरगढ़ , राजेश निमावत जगदीश प्रहलाद ऐयर फ़ोर्स , रमेश वैष्णव चांदपोल , अमृत दास फ़ीच आदि कई समाज बंधू भी उपस्थित थे ।
अशोक खोजी