सामुहिक आयोजनो से होगा समाज का उत्थान |

सराडा जिला उदयपुर - समाज मे को आगे लाने के लिये फिजुलखर्ची पर लगाम लगाने होगी इसके लिये समाज मे अधिक से अधिक आयोजन सामुहिक रूप मे करने होगे जिससे कम खर्च मे आयोजन भी अच्छा होगा ओर समय व धन भी बचेगा जिससे समाज का उत्थान होगा अनन्त उधापन का सामुहिक आयोजन कर के समाज ने जो पहल शुरू की है वह भविष्य मे प्रेरणादायी होगी इससे आगे समाज मे होने वाले सभी काम सामुहिक़ रूप मे होगे उक्त विचार अखिल भारतीय वैष्णव-वैरागी चुतुर्थ संप्रदाय विकास परिषद मुम्बई के सानिध्य में सराडा तहसील शाखा द्रारा वीरपुरा गांव •के सांवरिया जी मंन्दिर प्रांगण मे आयोजित सामुहिक अनन्त उधापन समारोह को सम्बोधित करते परिषद के राष्टी्रय अध्यक्ष लखनदास वैरागी ने कही ! इस सामुहिक आयोजन मे तहसील क्षेत्र के ३४ जोडो ने हवनकुण्ड मे आहुतिया प्रदान की आयोजन मे मेवल, छप्पन, मेवाड व वागड क्षेत्र के करीब दो हजार समाजजनो ने भाग लिया स्नेह भोज कीया ! आयोजन मे पेरावणी प्रथाको बंद कीया ! समारोह मे परिषद के उपाध्यक्ष भगवानदास, महासचिव जगदीशदास,निमच के जिलाध्यक्ष भरतदास, उदयपुर जिलाध्यक्ष पुरणदास व सराडा तहसील शाखा के अध्यक्ष प्रेमदास सहित परिषद के प्रतिनिधी व समाज जन उपस्थित रहे!
समाज भवन के लिये घोषणा समारोह मे आये परिषद के प्रतिनिधीयो ने समाज के लिये सामुदायि• भवन निर्माण के लिये जमीन खरीदने के लिये भगवानदास उदयपुर ने 51हजार , भरतदास निमच ने 11 हजार ,वैष्णव सेवक के सम्पादक रामदास उदयपुर ने 11 हजार रूपये देने की घोषणा की !
प्रेमदास वैष्णव अदवास तहसील सराडा जिला उदयपुर
या जानकारी - प्रेमदास वैष्णव संवाददाता राजस्थान पत्रिका ,वैष्णव गोरव,
वैष्णव टुडे, मुपो-अजबरा,तहसील-सराडा,जिला उदयपुर