बांसवाड़ा नगर परिषद चुनाव में वैष्णव समाज बांसवाड़ा के युवा परिषद के खेल व सांस्कृतिक प्रभारी राघव वैष्णव पुत्र प्रेम दास वैष्णव को वार्ड संख्या 7 से भारतीय जनता पार्टी की और से उमीदवार बनाया गया हे । राघव वैष्णव पिछले कई सालो से भाजपा युवा मोर्चा में सक्रिय हे वार्ड संख्या 7 से वह वार्ड के प्रभारी का कार्य देख रहे हे इन्हे शहर विधायक धनसिंह रावत का करीबी माना जाता हे पिछले विधान सभा चुनाव में विधायक को जिताने में सक्रिय भूमिका निभाई थी उसी के परिणाम स्वरूप कई दिगज को दर किनार कर पार्टी ने उन्हें अपना उमीदवार बनाया हे ।
गोर करने वाली बात यह हे की इसी वार्ड से कांग्रेस पार्टी ने भी अपना उमीदवार वैष्णव समाज से युवा नेता हरी हर वैष्णव को बनाया हे । जो के राघव वैष्णव के बढ़े पापा के पुत्र हे , हरिहर वैष्णव युवा परिषद् बांसवाड़ा के उपाध्यक्ष हे व कई सालो से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुवे हे । वार्ड संख्या 7 में वैष्णव समाज की करीब 60 मत दाता हे ।

इसी वार्ड संख्या 7 से स्वतंत्र उमीदवार के रूप में योगेश दिवाकर ने भी अपना नामांकन भरा हे । इन्हे भाजपा का बागी उमीदवार माना जारहा हे दिवाकर जी वैष्णव समाज बांसवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हे व अभी भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला महा मंत्री हे । इनका कहना हे की जन भावना को देखते हुवे वार्ड वासियो की मांग पर में ने स्वतंत्र उमीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय किया हे पिछले 21 सालो से पार्टी के लिये काम किया हे फिर भी पार्टी ने टिकिट नहीं दिया हे इस लिये मन दुखी हे ।
आंतरिक सूत्र बता रहे हे की नाम वापस लेने की आखरी तारिक तक वह अपना नाम वापस ले कर राघव वैष्णव को अपना समर्थन दे सकते हे जो की भाजपा के उमीदवार हे ।