

कार्यक्रम का शुभारम्भ भारती वैष्णव मीनाक्षी कुबावत चीनू वैष्णव ने मधुर भक्ती गीत गा कर समां को बाधा , संचालन सीमा अधिकारी वैष्णव ने किया मुख्य अथिति मोहन दास जी वैष्णव व विशिष्ट अथिति शंकर वैष्णव की [ सचिव वैष्णव समाज बांसवाडा ] थे ।



सृजन महिला मण्डल की अध्यक्षा अंजना कुबावत ने वैष्णव टुडे पत्रिका को विस्तृत जानकारी देते हुवे कहा स्व: वसन्ति देवी वैष्णव व स्व: मधुकन्ता अधिकारी की प्रेरणा से 35 वर्ष पूर्व सृजन महिला मण्डल की स्थपाना की गई थी जो की तब से लेकर आज तक चल रहा हे ।
जिस्के अन्दर मात्र 1 रु प्रति महा सदस्या शुल्क रखा गया था । व महीने के दितीय रविवार को बारी बारी से प्रतेक सदस्य के घर पे एकत्रित हो कर सास्क्रतिक , खेल व सामाजिक कर्यो पर मंथन किया जाता हे व आर्थिक विकास हेतु योजनाए भी बनाई जाती हे |
सृजन महिला मण्डल की सचिव सिमा अधिकारी वैष्णव ने वैष्णव टुडे पत्रिका को जानकारी देते हुवे कहा की सृजन महिला मण्डल की ओर से सालाना वार्षिक उत्सव व स्नेह मिलन का आयोजन किया जाता हे जिस्मे समाज के सभी बढे बूढ़े पुरुष महिलाए बालक बालिकाए सहपरिवार सामूहिक रूप से एकत्रित होकर कार्यर्क्रम को सफल बनाया जाता हे व आनन्द लिया जाता हे ।
बच्चो के लिये विभिन्न प्रकार के खेल व कविता पाठ का आयोजन किया गया जिस्मे 25 बचॊ ने भाग लिया । युवाऔ व महिला ,पुरषों का भी अलग अलग खेल का आयोजन किया गया जिस्मे चित्रमन व चिनू वैष्णव ने प्रथम व मनीष व मीनाक्षी कुबावत,द्वितीय व लोकेन्द्र दीपती वैष्णव , राहुल ,आरती अधिकारी तृतीय स्थान प्राप्त किया ।



वैष्णव टुडे
राजेन्द्र वैष्णव
राजेन्द्र वैष्णव
09887707878