Head Line News

|

http://www.abvbss.com

Santh Shree Murlidhar Ji Vaishnav

26 दिस॰ 2014

रामावत समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता 26 Dec .2014 से शुरू - रामदेव रामावत


बीकानेर। रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए  जस्सूसर गेट स्थित रामावत हाऊस में रविवार को प्रतियोगिता के लिए टाई निकाली गई। आयोजन समिति के खेल मंत्री  मुकेश रामावत ने  बताया  कि प्रतियोगिता में १४ टीमों भाग ले रही है। टीमों को ३ गु्रपों में बांटा गया है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सीटी पॉवर हाउस व जयपुर रॉयल्स के मध्य खेला जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक रामावत ने बताया कि समिति द्वारा १४ टीमों के सभी खिलाडिय़ों स्पोट्र्स ड्रैस दी जायेगी। कोषाध्यक्ष राजेश कुमार वैष्णव ने बताया कि यह प्रतियोगिता सादूल क्लब मैदान में होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता लीग पद्धति के आधार पर होगी। इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच ४ जनवरी को होगा। प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की विभिन्न तहसीलों के साथ विभिन्न जिलों से भी समाज की टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही है। आयोजन समिति के कपिल रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रतियोगिता के सफल-संचालन के लिए समाज के युवाओं को जिम्मेवारियां सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मैन ऑफ दा मैच तथा प्रतियोगिता के समापन पर प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, मैन ऑफ दा सीरिज को भी सम्मानित किया जायेगा। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफिया प्रदान करने के साथ खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये जायेंगे। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता के सभी मैच २०-२० ओवर के होंगे।   बैठक में संजय रामावत, भगवानदास, बजरंगदास, सुशील, कपिल रामावत व टीमों के कप्तान, समाज के गणमान्यजन एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

रामावत समाज के मैच इस प्रकार है 
२६-१२-२०१४
१. सिटी पावन हाऊस बनाम जयपुर रॉयल्स
२. जय भैरूनाथ सूरतसिंह पुरा बनाम जस्सुसर फ्रेन्डस  
२७.१२.२०१४
१. 'नत्थुसर इलेवनÓ बनाम जस्सुर स्पोट्र्स
२. गणेश इलेवन बनाम चौतिना कुआ
३. कपिल मुनि बनाम इलेवन स्पार्टा
२८.१२.२०१४
१. वैष्णव सुपरकिंग बनाम एसडी इलेवन
२. सिटी पावन हाऊस बनाम जय भैरूनाथ कोडमदेसर
३. जय भैरूनाथ बनाम लूणकरणसर इलेवन
२९.१२.२०१४
१. एसडी इलेवन बनाम जस्सुसर स्पोट्र्स
२. चौतिना कुआ बनाम जयपुर रॉयल्स
३. इलेवन स्पार्टा बनाम जस्सुसर फ्रेन्ड्स क्लब
३०.१२.२०१४
१. वैष्णव सुपर किंग बनाम नत्थुसर इलेवन
२. जय भैरूनाथ कोडमदेसर बनाम गणेश इलेवन
३. लुणकरणसर इलेवन बनाम कपिल मुनि 
३१.१२.२०१४- सुपर सिक्स के मैच 
०२-१२.२०१४, ०३-१२-२०४ सेमीफाईनल
०४.१.२०१५- फाईनल मैच 

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक की जलकिया ।

Popular News