
नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अभिनन्द किया गया । राजेन्द्र अधिकारी , शिव शंकर वैष्णव ने नवनिर्वाचित सदस्यों को दिशा निर्देश दिये व आपस में संगठित हो कर समाज हित में कार्य करने का कहा ।
वैष्णव युवा परिषद् की और से नवनिर्वाचित भाजपा के नगर परिषद पार्षद राघव वैष्णव का युवा परिषद् के पूर्व सचिव राजेंद्र वैष्णव ने अभिनन्दन किया । चुनाव प्रक्रिया में समाज के सतीश भण्डारी मनीष कुबावत कुलदीप गृहस्थी मुकेश वैष्णव आदी अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।