बांसवाड़ा - वैष्णव ब्राह्मण युवा परिषद् बांसवाड़ा के चुनाव दिनांक 25 -12 -2014 को कल्याण कॉलोनी स्थित समाज भवन में संम्पन्न हुवे । निर्वाचन अधिकारी शिवशंकर वैष्णव राजेन्द्र अधिकारी , मुकेश वैष्णव के देख रेख में निष्पक्ष चुनाव कराये गये अध्यक्ष पद के लिये हरिहर वैष्णव , पीयूष वैष्णव , सचिव पद के लिए दीपक अग्रावत , उपाध्यक्ष के लिए चित्रमन वैष्णव, सुशील वैष्णव , कोषाध्यक्ष के लिए अभिषेक वैष्णव, रवि वैष्णव ने नामांकन भरा जीसमें हरिहर वैष्णव अध्यक्ष , सचिव दीपक अग्रावत निर्विरोध , उपाध्यक्ष सुशील वैष्णव , कोषाध्यक्ष अभिषेक वैष्णव निर्वाचित हुवे । खेल मंत्री पंकज वैष्णव को बनाया गया इस के आलावा अन्य अलग अलग क्षेत्रो से 10 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये ।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अभिनन्द किया गया । राजेन्द्र अधिकारी , शिव शंकर वैष्णव ने नवनिर्वाचित सदस्यों को दिशा निर्देश दिये व आपस में संगठित हो कर समाज हित में कार्य करने का कहा ।
वैष्णव युवा परिषद् की और से नवनिर्वाचित भाजपा के नगर परिषद पार्षद राघव वैष्णव का युवा परिषद् के पूर्व सचिव राजेंद्र वैष्णव ने अभिनन्दन किया । चुनाव प्रक्रिया में समाज के सतीश भण्डारी मनीष कुबावत कुलदीप गृहस्थी मुकेश वैष्णव आदी अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।







