Head Line News

|

http://www.abvbss.com

Santh Shree Murlidhar Ji Vaishnav

25 मार्च 2015

भव्य रूप में मनायी जायेगी श्रीवैष्णव कुलभूषण जैजै सरकार की जन्म शताब्दी


देश के विभिन्न संतों का भी होगा आगमन,अनोखा होगा दृश्य
 तैयारियां अंतिम चरणों में,लाखों भक्तों की होगी उपस्थिति
डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव
दमोह/ श्रीराम धुन भी होगी तो श्रीमद्भागवत् कथा का अमृत पान भी होगा,लीला भी होगी प्रभु श्रीराम की और धर्म का लाभ उठाते हुये अपने जीवन को धन्य बनायेंगे लाखों श्रृद्धालु जी हां एैसा ही कुछ होने जा रहा है जिले के ही फतेपुर में जहां श्रीवैष्णव कुलभूषण अजबदास जी जै जै सरकार का जन्म शताब्दी बर्ष महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। उक्त भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में पहुंच चुकी हैं। ज्ञात हो कि लोक कल्याणार्थ एक मासीय 83 वां श्रीरामचरित मानस महायज्ञ गत 6 मार्च से चल रहा है। विदित हो कि देश के प्रसिद्ध संतों में से एक श्रीवैष्णव कुलभूषण जै जै सरकार श्रीश्री 1008 ब्रम्हर्षि,तपोनिष्ठ,बाल ब्रम्हचारी,ज्योतिषार्च अजबदास जी महाराजके जन्म शताब्दी बर्ष मनाया जा रहा है।
श्रीभक्तमाल कथा-
उक्त भव्य आयोजन के दौरान श्रीभक्तमाल की कथा रूपी अमृत पान को परम पूज्य जगदगुरू द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्र दास देवाचार्य जी महाराज भक्तों को करायेंगे। 26 मार्च से प्रतिदिन प्रात:काल 09 बजे से दोपहर तक चलने वाली कथा का सीधा प्रसारण संस्कार चेनल के माध्यम से देश के करोडो लोग भी देखेंगे।
संतों का मिलेगा दर्शन-आशीष-
उक्त भव्य आयोजन के अवसर पर देश के अनेक प्रसिद्ध संतों के दर्शन एवं आशीष को प्राप्त करने का एक शुभ अवसर लाखों भक्तों को होने जा रहा है। इस संबध में श्रीश्री 108 रामअनुग्रह दास छोटे सरकार ने बतलाया कि अनेक संतो का आगमन होने जा रहा है। इन्होने जानकारी देते हुये बतलाया कि महंत किशोरदास देवजू महाराज गोरीलाल कुंज वृंदावन,स्वामी श्रीश्रवणानंद सरस्वती जी,स्वामी मुक्तानंदजी महाराज अमृत झिरिया देवरीकलां सागर,जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती जी महाराज की उपस्थिति रहेगी। वहीं परतपूज्य सभी द्वाराचार्य अग्रपीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य जी रैवासा धाम राजस्थान,श्रीमहान्त श्रीरामप्रवेश दास जी महाराज वाराहघाट वृन्दावन,श्रीमहान्त श्रीफूलडोल बिहारी दास जी महाराज चैतन्य कुटी वृन्दावन,श्रीमहान्त श्रीमदनमोहनदास जी धीरसमीर वृन्दावन,श्रीराधे राधे बाबा इन्दौर,नागा श्रीभगवान दास जी श्रृंगारी कामदगिरि,चित्रकूट सहित अनेक संतों की उपस्थिति रहने वाली है। आयोजन के प्रयोजन के संबध में विस्तार से जानकारी इन्होने प्रदान करते हुये कहा कि यह एक शुभअवसर है जब देश के अनेक संत उक्त भव्य आयोजन में आने वाले हैं।
भव्य आयोजन-विशाल परिसर-
उक्त आयोजन को लेकर एक विशाल परिसर को अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया है। क्षेत्र के लगभग 20 एकड से अधिक में कथा,भोजनालय,आवास,भोजन निर्माण परिसर,स्नागार,पार्किंग,महिला-पुरूषों के लिये अलग-अलग शौचालय सहित अनेक व्यवस्थाओं को दिया गया है। अगर देखें तो उक्त क्षेत्र को एक व्यवस्थित लघु नगर के रूप में बनाया गया है। उक्त कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के सिलसिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सागर विभाग कार्यवाह रामलाल जी पटैल ने जानकारी देते हुये बतलाया कि तैयारियां अंतिम चरणों में पहुंंच चुकी हैं। एक-एक बिन्दु पर विचार करके कार्य किया जा रहा है,अनेक स्वयंसेवक एवं भक्त यहां उपस्थित रहकर जिनको जिम्मेदारी दी गयी है को पूर्ण करेंगे।
श्रीराम लीला-भजनों का आयोजन-
आयोजन के दौरान जहां लाखों श्रृद्धालुओं को कथा रूपी अमृत पान का लाभ मिलेगा तो वहीं श्रीराम की लीला के साथ भजनों का आनंद प्राप्त होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च को श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा प्रतिबर्ष की तरह निकाली जायेगी। जालौन के कलाकार मंच पर रात्रि में रामलीला का मंचन करेंगे तो भजनों की लगातार प्रस्तुतियां होती रहेंगी।
श्रीमद्भागवत कथा रूपी अमृत-
श्रीमदजगदगुरू रामानंदाचार्य श्रीवल्लभाचार्य श्रीरामहर्षण मैथिल सहाय पीठाधीश्वर अयोध्या धाम द्वारा लगातार भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा रूपी अमृत का पान कराया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संगीतमय कथा के आयोजन में हजारों भक्त ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाते हुये अपने जीवन को धन्य करने में लगे हुये हैं।




अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक की जलकिया ।

Popular News